रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इसी महीने से चलने लगेंगी 600 से ज्यादा ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना महामारी के सुधरते हालातों को देखते हुए उद्योग शुरू हो रहे हैं। घरों को वापस आए मजदूर अब अपने काम पर लौटने शुरू हो गए हैं। इसी लिए अब यात्री ट्रेनों की मांग बढ़ रही है। इसी बात पर ध्यान देते हुए रेलवे ने 660 ट्रेनें और चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

रेलवे ने बताया है कि कोरोना काल में प्रत्येक दिन औसतन 1768 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता था। मांग के मुताबिक और हालात के अनुसार ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। एक जून तक आठ सौ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही थीं। अब कोविड-19 की स्थिति का आकलन करते हुए चरणबद्ध तरीके से रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल करने को कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News