Railway Train Ticket Booking: रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव, 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है। रेलवे के नवीनतम नोटिफिकेशन के अनुसार, यात्रियों को अब टिकट बुक करने के लिए 120 दिन यानी चार महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए नियम के तहत, यात्री IRCTC पर ट्रेन टिकट केवल यात्रा से 60 दिन पहले बुक कर सकेंगे। यह नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा।

नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

महत्वपूर्ण जानकारी: इस नए आदेश का विदेशी यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, जिन ट्रेनों का पहले से ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड कम है, जैसे गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस, उन पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News