Railways News: अब कन्फर्म टिकट बिना कैंसिल किए बदलें यात्रा की तारीख, ऊपर से रेलवे पैसे भी देगा!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दिवाली से पहले एक बड़ी सौगात दी है। अब आप अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट को बिना कैंसिल किए रिशेड्यूल कर सकेंगे, और वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। इतना ही नहीं, अगर नई तारीख का किराया पुरानी टिकट से कम हुआ, तो रेलवे बचा हुआ पैसा आपके खाते में वापस कर देगा। यह नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू होने जा रही है, जो यात्रियों की जेब का बोझ हल्का करने के साथ उनकी यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी।

कैंसिलेशन चार्ज खत्म, रिफंड की सुविधा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस क्रांतिकारी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी 2026 से यात्रियों को अपनी कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने के लिए कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा। सबसे खास बात यह है कि अगर नई तारीख का किराया पुरानी टिकट के किराए से कम होता है, तो रेलवे अंतर की राशि रिफंड करेगा।

उदाहरण के लिए, प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी या शताब्दी में डायनामिक फेयर सिस्टम लागू होता है, जिसमें किराया मांग के आधार पर घटता-बढ़ता है। मान लीजिए, आपने जिस तारीख के लिए टिकट बुक किया था, उसका किराया 2,000 रुपये था। लेकिन नई तारीख पर किराया 1,500 रुपये है। इस स्थिति में रेलवे आपको 500 रुपये का रिफंड देगा। यह सुविधा यात्रियों के लिए दोहरी राहत लेकर आएगी—न तो कैंसिलेशन चार्ज देना होगा, और नई टिकट सस्ती होने पर पैसे भी वापस मिलेंगे।

कैसे लागू होगी यह योजना?
रेल मंत्री ने इस सुविधा को लागू करने के लिए रेलवे, आईआरसीटीसी (IRCTC), और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए रेलवे का बुकिंग सॉफ्टवेयर और सिस्टम पूरी तरह अपडेट किया जाएगा। CRIS को इसकी तकनीकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेल मंत्रालय का लक्ष्य जनवरी 2026 तक इस सुविधा को सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराना है।

मौजूदा व्यवस्था: महंगा और जटिल
फिलहाल, टिकट रिशेड्यूल करने की कोई सीधी सुविधा नहीं है। अगर किसी यात्री को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी हो, तो उसे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करानी पड़ती है, जिसमें भारी कैंसिलेशन चार्ज देना होता है। यह चार्ज ट्रेन और क्लास के आधार पर 60 रुपये से 240 रुपये प्रति यात्री तक हो सकता है। उदाहरण के लिए, एसी फर्स्ट क्लास का टिकट ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले कैंसिल करने पर 240 रुपये का चार्ज कटता है। इसके अलावा, रिजर्वेशन चार्ज और उस पर लागू जीएसटी भी नॉन-रिफंडेबल होता है। इस तरह, एक टिकट कैंसिल करने पर यात्री को सैकड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। फिर नई तारीख के लिए टिकट बुक करने की जटिल प्रक्रिया अलग से शुरू करनी पड़ती है।

यात्रियों की जेब और समय दोनों की बचत
यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए समय और पैसे दोनों की बचत करेगी। अब तक कैंसिलेशन चार्ज और नई टिकट बुकिंग की परेशानी के कारण कई यात्री अपनी यात्रा रद्द करने को मजबूर हो जाते थे। लेकिन अब रिशेड्यूलिंग की सुविधा से यात्रा योजनाओं में बदलाव करना आसान और किफायती होगा।

रेलवे की तकनीकी तैयारी
रेलवे इस योजना को लागू करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम में बड़े बदलाव कर रहा है। IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर रिशेड्यूलिंग का विकल्प जोड़ा जाएगा, जिससे यात्री आसानी से अपनी टिकट की तारीख बदल सकेंगे। रेलवे का दावा है कि यह सुविधा न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि रेलवे की डिजिटल सेवाओं को और मजबूत करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News