Prashant Kishore Fees: प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: चुनावी सलाह के लिए लेते हैं इतने करोड़ Fees

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी फीस को लेकर खुलासा किया।  दरअसल, लोग जानना चाहते हैं कि वह अपने अभियानों के लिए पैसे कहां से जुटाते हैं। इस पर प्रशांत ने खुलासा किया कि वह एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में किसी भी राजनीतिक दल या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक फीस लेते हैं। यह जानकारी उन्होंने 31 अक्टूबर को बिहार में आगामी उपचुनावों के प्रचार के दौरान दी।

धन जुटाने का सवाल

बेलागंज में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह अपने अभियानों के लिए धन कैसे जुटाते हैं। उन्होंने जवाब दिया, "क्या आपको लगता है कि मैं इतना कमजोर हूं कि टेंट लगाने के लिए पैसे नहीं हैं?" वह यह भी कहते हैं कि कई राज्यों में सरकारें उनकी रणनीतियों पर काम कर रही हैं।

महंगी सलाह का खुलासा

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि यदि वह किसी चुनाव में सलाह देते हैं, तो उसकी फीस 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक होती है। उन्होंने बताया कि इस फीस से वह अगले दो वर्षों तक अपने अभियान के खर्चों को कवर कर सकते हैं।

बिहार के उपचुनाव की तैयारी

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनके लिए जन सुराज ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज से जितेंद्र पासवान, रामगढ़ से सुशील कुमार सिंह कुशवाहा, और तरारी से किरण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन उपचुनावों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News