नहीं रहे भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन नील नंदा, 32 की उम्र में निधन

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 09:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः 'जिम्मी किम्मेल लाइव' और 'एडम डिवाइंस हाउस पार्टी' जैसे कार्यक्रमों से ख्याति पाने वाले भारतीय मूल के हास्य कलाकार नील नंदा का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। नंदा के लंबे अरसे तक प्रबंधक रहे ग्रेग वीज ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘वेरायटी' से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नील एक अच्छे हास्य कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। हालांकि उनके निधन के कारण का जिक्र नहीं किया गया है।

नील ने कनाडा के टोरंटो में जोकर थिएटर एंड कॉमेडी क्लब में एक कॉमेडी कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था। उन्होंने 15 व 16 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपने 'जन्मदिन' वीकएंड शो को प्रचारित भी किया था।

जॉर्जिया के अटलांटा में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मे नंदा ने बचपन में टीवी चैनल कॉमेडी सेंट्रल देखने के बाद कॉमेडी करना शुरू किया और वह अपने मिडिल स्कूल में अपने पसंदीदा चुटकुले सुनाते थे। जोकर्स थिएटर एंड कॉमेडी क्लब सहित कई कॉमेडी क्लब और साथी हास्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, नंदा के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News