PM के पद से इस्तीफा देने के लिए महाराजा चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे भारतवंशी ऋषि सुनक

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 04:13 PM (IST)

इंटरनेशनल न्यूज: चुनाव में करारी हार के बाद ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्ता से हाथ धो चुके ऋषि सुनक ने कहा कि मैंने आपके गुस्से और निराशा को महसूस किया है और मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।

 

सुनक ने अपने प्रतिद्वंद्वी कीर स्टार्मर को ‘शालीन, जनहितैषी शख्स' बताया। सुनक ने कहा कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन अभी नहीं, बल्कि उत्तराधिकारी के लिए औपचारिक व्यवस्था होने के बाद। सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए महाराजा चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News