लंदनः हारमोनियम पर भारतवंशी बच्चे के गाने पर झूमे विदेशी जज (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 01:25 PM (IST)

लंदन :  लंदन में होने वाला द वॉइस किड्स यूके 2018  में एक भारतीय मूल के बच्चे ने अपनी हारमोनियम और गाने से  लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 10 साल के कृष्णा ने ''ये जवानी है दीवानी'' फिल्म के गाने बलम पिचकारी पर एेेसा समां बांधा कि अॉडियंस के साथ जज भी झूम उठे। कृष्णा ने अपनी परफॉर्मेंस से शो के तीनों जजों को हैरान कर दिया। उसने ब्लाइंड 2 ऑडिशन की शुरुआत इंग्लिश गाने हाउ डीप इज योर लव से की।हारमोनियम के साथ इस गाने को सुनकर तीनों जज झूमने लगे. इसके साथ ही तुरंत कृष्णा ने गाने को स्विच कर ''बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी'' गाना शुरू कर दिया।

कृष्णा के इस हिंदी गाने ने सभी को चौंका दिया। इस गाने के साथ ही उनका हारमोनियम बजाना तीनों जजों को बहुत पसंद आया। तीनों जजों ने कृष्णा के गाने की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने उस इंस्ट्रूमेंट के बारे में पूछा जो कृष्णा बजा रहा था। तब उसने उन्हें बताया कि वह हारमोनियम है। उसने तीनों जजों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें फिर से उसी गाने पर उसे बजाकर दिखाया। कृष्णा के साथ उसका परिवार भी आया था। जब वह गाना गा रहा था, उस दौरान उसकी मां गणेश जी की छोटी सी प्रतिमा हाथ में लेकर उसके लिए प्रार्थना कर रही थी। पहला राउंड जीतकर उसे अगले राउंड में जाने का मौका मिला। यहां उसने अपने दो साथियों कोबी और कोरी के साथ समथिंग जस्ट लाइक दिस गाना गया। मजे की बात ये है कि उसने यहां भी अपना गाना हारमोनियम के साथ बजाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News