हौथी मिसाइल से प्रभावित जहाज से भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने बचाई 21 लोगों की जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने अदन की खाड़ी में एक समुद्री घटना के बाद बारबाडोस के ध्वज वाले बल्क कैरियर एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस से एक भारतीय नागरिक सहित 21 चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाया। कहा जा रहा है कि जहाज पर यमन के हौथी आतंकवादियों की मिसाइल से हमला किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

घटना यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 55 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में हुई। इसके बचाव कार्य को हेलीकॉप्टर और नौकाओं का उपयोग करके अंजाम दिया गया। यह घटना लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर, विशेषकर हौथी उग्रवादियों द्वारा हमलों को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News