इंडियन नेवी और NCB के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी नाव से 2000 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, 6 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 11:56 AM (IST)

कोच्चि: देशभर में ड्रग्स को लेकर चल रही छापेमारी को लेकर एनसीबी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। इंडियन नेवी और एनसीबी को कोच्चि में समंदर में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव से 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। इसके साथ ही 6 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों का दावा है कि पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट से जब्त 200 किलोग्राम हेरोइन की कीमत 2000 करोड़ रुपए है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नागरिक पाकिस्तानी हो सकते हैं।