मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 12 राज्यों पर फिर से आंधी-तूफान का खतरा

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले पांच दिनों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के साथ-साथ तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में आंधी-तूफान आ सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 70 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में भी 100 किमी की रफ्तार में हवा चलने और बारिश की आशंका जताई है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली सहित हरियाणा में भी बारिश हुई। बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर तहसील में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इससे पहले कल शाम पूरे उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के निकट था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News