IPO on Diwali: IPO on Diwali: इस दिवाली 50,000 करोड़ रुपये के आने वाले है 3 बड़े IPO, निवेश का बड़ा मौका...

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 10:44 AM (IST)

मुंबई: आगामी दीवाली के आसपास भारतीय IPO बाजार में नई तेजी देखने को मिलेगी, जब तीन प्रमुख कंपनियां मिलकर लगभग 50,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश करेंगी। इनमें से सबसे बड़ा IPO वाहन निर्माता कंपनी Jhunde Motor India का होगा, जिसका आकार 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है, इसे अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

इसके साथ ही फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी 11,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है, और NTPC Green करीब 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने वाली है। इसके अलावा, एफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर और बारी एनर्जीज भी क्रमशः 6,500 करोड़ और 7,500 करोड़ रुपये के IPO ला सकती हैं।

अब तक के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) :

  1. Hyundai Motor India– 25,000 करोड़ रुपये (expected)
  2.  LIC  – 20,557 करोड़ रुपये (4 मई 2022)
  3. Paytm – 18,300 करोड़ रुपये (8 नवंबर 2021)
  4. Coal India – 15,199 करोड़ रुपये (18 अक्टूबर 2010)
  5.  Swiggy  – 11,600 करोड़ रुपये (expected)
  6. GIC RE– 11,257 करोड़ रुपये (11 अक्टूबर 2017)
  7. SBI Card – 10,341 करोड़ रुपये (2 मार्च 2020)
  8. रिलायंस पावर – 10,123 करोड़ रुपये (15 जनवरी 2008)
  9. NTPC Green – 10,000 करोड़ रुपये (expected)
  10. New India – 9,586 करोड़ रुपये (1 नवंबर 2017)
  11. Zomato – 9,375 करोड़ रुपये (14 जुलाई 2021)

वैश्विक दबदबा बढ़ेगा अगर ये आईपीओ सफल होते हैं, तो वैश्विक बाजार में भारत का दबदबा और बढ़ सकता है, और अन्य कंपनियों के भी भारतीय बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि 2024 भारतीय इक्विटी बाजार के लिए रिकॉर्ड वर्ष साबित हो सकता है, क्योंकि अब तक 63 कंपनियों ने 64,559 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अगर शेष आईपीओ बाजार में आते हैं, तो 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाई जा सकती है।

नियामक की मंजूरी झुंडे मोटर और सॉफ्टबैंक समर्थित स्विगी को पहले ही नियामक की मंजूरी मिल चुकी है, और एनटीपीसी ग्रीन ने भी हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना मसौदा जमा कराया है। उम्मीद है कि अगले महीने तक ये आईपीओ बाजार में उपलब्ध होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News