भारतीय उच्चायुक्त ने संभावित पाक पीएम इमरान खान से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 12:27 AM (IST)

इस्लामाबादः भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने आज इमरान खान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को चुनाव में जीत मिलने पर बधाई दी।
PunjabKesari
इस्लामाबादः भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने आज इमरान खान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को चुनाव में जीत मिलने पर बधाई दी।
PunjabKesari
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान से मुलाकात की। उच्चायुक्त ने इमरान खान को उनकी चुनावी सफलता पर बधाई दी, कई मुद्दों पर चर्चा की, भारत-पाक संबंधों की संभावना पर विचार-विमर्श किया। उच्चायुक्त ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑटोग्राफ वाला बल्ला उन्हें भेंट किया।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जुलाई को खान को फोन कर चुनाव में सफलता पर बधाई दी थी जिसके बाद उच्चायुक्त ने उनसे मुलाकात की है।
PunjabKesari
इस बीच पीटीआई के नेता फैजल जावेद खान ने ट्विटर पर घोषणा की कि तीन पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के क्रिकेटर और कप्तान (खान) के पुराने मित्रों कपिल देव, सिद्धू और सुनील गावस्कर को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News