खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' की धमकी — वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने का ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:40 AM (IST)

वैंकूवर: अमेरिका-आधारित खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) ने एक बार फिर भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देते हुए गुरुवार (18 सितंबर) को वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है। संगठन ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और इंडो-कनाडाई समुदाय से अपील की है कि वे उस दिन दूतावास के आसपास न जाएं।
SFJ द्वारा जारी बयान और प्रचार सामग्री में कहा गया है कि यह 'घेराव' भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर किया जाएगा। इस अलगाववादी संगठन ने भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक का एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उनके चेहरे पर टारगेट निशान (Target Mark) बनाया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय समुदाय में चिंता का विषय बन गया है।
विदेश मंत्रालय सतर्क, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा में भारतीय मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
भारत-कनाडा संबंधों पर असर
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब भारत और कनाडा के बीच पहले से ही कूटनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल के महीनों में खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों में वृद्धि और भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है।