Drug trafficking : भारतीय तट रक्षकबल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, अंडमान से 5 टन ड्रग्स जब्त

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) ने अंडमान सागर में एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग 5 टन ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है। यह बरामदगी भारतीय तट रक्षक द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप हो सकती है। रक्षा अधिकारियों ने इस पर जानकारी दी है, लेकिन अभी तक ड्रग्स की किस्म और उसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाया गया बड़ा अभियान
यह बरामदगी ड्रग तस्करी और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है। इससे पहले, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात तट से 700 किलो मेथामफेटामाइन (मिथ) बरामद किया था। इस कार्रवाई में आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इन घटनाओं से यह साफ हो जाता है कि समुद्री मार्ग के जरिए नशीली दवाओं का व्यापार बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उठाई थी आवाज

ऑपरेशन 'सागर मंथन-4' में सफलता
भारतीय तट रक्षक, भारतीय नौसेना, और गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने मिलकर ऑपरेशन 'सागर मंथन-4' चलाया था, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में खुफिया जानकारी के आधार पर एक विशेष जहाज की पहचान की गई, जिसे नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती जहाजों के माध्यम से पकड़ा। इस सफलता को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सराहा और इसे नशीली दवाओं के खिलाफ सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतरीन समन्वय का उदाहरण बताया।

2024 में समुद्री रास्ते से हुई बड़ी बरामदगी
2024 में अब तक समुद्री रास्ते से तस्करी कर लाए गए 3500 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इन कार्यवाहियों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये विदेशी नागरिक वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं और उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इससे यह साबित होता है कि सरकार नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार सख्त कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें- फिरौती के लिए सिर्फ प्रॉपर्टी डीलर्स का अपहरण करता था ये गैंग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

भारतीय तट रक्षक द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से यह साबित होता है कि समुद्री मार्गों के जरिए नशीली दवाओं की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऑपरेशन 'सागर मंथन-4' जैसी कार्यवाहियाँ इस बात का संकेत हैं कि भारत सरकार मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए गंभीर है और इस दिशा में सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय भी देखने को मिल रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News