बलौदाबाजार किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 12 लाख देकर करवाई गई हत्या

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए किन्नर हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना, गत 18 नवंबर को ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़े पत्थर खदान में एक किन्नर की लाश मिली थी। मृतक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी और उसके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का मुख्य कारण किन्नर मठ का नेतृत्व हासिल करना था। 

मृतिका काजल किन्नर, मठ की प्रमुख बनने की चाह रखने वाली तपस्या किन्नर के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इसीलिए तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने के लिए एक साजिश रची। तपस्या ने सुपारी किलर की मदद से काजल की हत्या करवाई। उसने सुपारी किलर को इस काम के लिए 12 लाख रुपए दिए थे। बहाने बनाकर काजल को घटनास्थल पर बुलाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तपस्या किन्नर सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, 10 लाख 50 हजार रुपये नकदी, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

आरोपियों में तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर (36) साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर, निशा श्रीवास किन्नर (51) निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर, हिमांशु बंजारे (28) निवासी मंदिरहसौद कुरुद जिला रायपुर, कुलदीप कुमार कुरील (29) साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर और अंकुश चौधरी (28) निवासी शिव चौक रजातालाब रायपुर थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News