दिल्ली में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 900 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 900 करोड़ रुपये मूल्य की 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ गिरोहों के खिलाफ सरकार की ‘‘कड़ी'' कार्रवाई जारी रहेगी। पार्टी में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘‘उच्च श्रेणी'' के मादक पदार्थ की जब्ती उस दिन हुई, जब स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), नौसेना और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान में गुजरात अपतटीय क्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन' बरामद किया। समुद्र में चलाए गए इस अभियान में आठ ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

शाह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ एक ही दिन में लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने आज नयी दिल्ली में उच्च श्रेणी की 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की।'' उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की इस बड़ी खेप की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है और कड़ी कार्रवाई जारी रहने के बीच दिल्ली के एक कूरियर सेंटर से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ रैकेट के खिलाफ हमारी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।'' उन्होंने कोकीन की खेप जब्त करने की इस ‘‘बड़ी'' सफलता के लिए संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी को बधाई दी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News