School Closed : दिल्ली के बाद अब इस राज्य में 5वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, शनिवार को कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस फैसले के बाद, सभी जिला उपायुक्तों को एक पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश को लागू करें। हालांकि, स्कूलों को कितने दिनों के लिए बंद रखा जाएगा, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है और जिलों के उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- AAP को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नोटिस में क्या कहा गया?
प्रारंभिक शिक्षा महानिदेशक के सहायक निदेशक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, "सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौजूदा AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) का आकलन करेंगे और जरूरत के मुताबिक कक्षाएं बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही, कक्षा 5 तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं।" यह आदेश सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग आकलन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- ''हिंदू समाज में जातिवाद खत्म करने की जरूरत, आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करें'', स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

 

PunjabKesari

दिल्ली में स्थिति
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर रूप से खराब हो गया है, जहां AQI 400 से भी ऊपर चला गया है। इसके चलते दिल्ली सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत III स्तर के प्रतिबंध लागू किए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत BS III पेट्रोल और BS IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और नॉन-सीएनजी, नॉन-इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसों की दिल्ली में एंट्री पर भी पाबंदी है। इसके साथ ही, निर्माण कार्यों जैसे खनन, पेंटिंग इत्यादि पर भी रोक लगा दी गई है। अगर कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है, तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार होने तक कई अन्य उपायों पर भी विचार किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News