राजस्थान में 1310 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता : नित्यानंद राय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राजस्थान में 1310 शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की गई है। एक लिखित प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान के तीन जिलों जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर समेत 16 जिलों और सात राज्यों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के वैध शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का अधिकार है।“

नित्यानंद राय ने कहा कि राजस्थान सरकार और जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर के जिला कलेक्टरों ने कुल 1310 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी।

राय ने कहा, 'कुल 1310 लोगों को नागरिकता देने में 82 शरणार्थियों को राजस्थान सरकार ने नागरिकता दी। वहीं, जोधपुर के जिला कलेक्टर ने 1113, जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने सात और जयपुर के जिला कलेक्टर ने 108 मामलों में नागरिकता प्रदान की।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News