पुलवामा हमले के बाद मारे गए 18 आतंकी, ऑपरेशन रहेगा जारी: सेना

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्राल में आंतकियों के मारे जाने पर सेना ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने बताया कि बीते 21 दिनों में ऑपरेशन के दौरान 18 आतंकी मारे गए। जो 18 आतंकी सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं उनमें से 8 आतंकी पाकिस्तानी थे। 
PunjabKesari

सुरक्षाबलों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा:-

  • त्राल में आज ही आतंकी मुदस्सिर को मार गिराया गया है जो जैश का कमांडर और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था।
  • कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ हमारा ऑपरेशन जारी रहेगा। 
  • पुलवामा हमले के साजिशकर्ता तीन हफ्तों के भीतर मारे गए जिनमें हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था।
  • आतंकियों के मददगारों को भी पकड़ा जाएगा। 
  • पिछले 70 दिन में 44 आतंकियों को मारा गया है।
  • इस साल पाकिस्तान ने एलओसी पर 48 बार फायरिंग की है।
  • कश्मीर घाटी में आतंकियों की भर्ती की संख्या घटी।

PunjabKesari
बता दें कि जम्मू कश्मीर के तराल में सुरक्षा बलों के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक आतंकवादी की पहचान मुदस्सिर अहमद खान,जैश कमांडर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह अवंतीपोरा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News