इस VIDEO में देखें भारतीय सेना के कैलाश पर्वत पर कब्जे की खबर की असली सच्चाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली: अभी हाल ही में खबर आई थी कि, भारतीय सेना कैलाश पर्वत की पर कब्जा कर लिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, ‘29-30 अगस्त की रात को भारतीय सेना ने पैंगोंग-त्सो झील के दक्षिण में करीब 60-70 किलोमीटर तक का पूरा क्षेत्र अपने अधिकार में कर लिया है। चुशुल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की गुरंग हिल, मगर हिल, मुखपरी और रेचिन-ला दर्रा सभी कैलाश रेंज का हिस्सा है। 1962 के युद्ध से पहले ये पूरा इलाका भारत के अधिकार-क्षेत्र में था। लेकिन '62 के युद्ध में रेजांगला और चुशुल की लड़ाई के बाद दोनों देश की सेनाएं इसके पीछे चली गई थी और इस इलाके को पूरी तरह खाली कर दिया गया था।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News