भारतीय सेना को मिले 16 कल्याणी एम-4 अत्याधुनिक बख्तरबंद कार्मिक वाहन, उच्च जोखिम से करेंगे जवानों की रक्षा

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को 16 कल्याणी एम-4 बख्तरबंद वाहन संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के तहत तैनाती के लिए दिए।कल्याणी एम-4 एक अत्याधुनिक बख्तरबंद कार्मिक वाहन है जो इसके अंदर बैठे जवानों को उच्च जोखिम से रक्षा करता है जिसमें बारूदी सुरंग विस्फोट और ग्रेनेड हमले से बचाव शामिल है। 

कंपनी ने कहा, ‘‘भारत फोर्ज लिमिटेड ने आज 16 विश्व स्तरीय और स्वदेश निर्मित कल्याणी एम-4 वाहनों को भारतीय सेना को दिया ताकि इन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के तहत तैनात किया जा सके।'' 

भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बाबा एन कल्याणी ने इस अवसर पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के लिए कल्यणी एम-4 उपलब्ध कराके हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। हाल ही में भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने इस वाहन को अपने काफिले में शामिल किया। कल्याणी का लेह के बफीर्ले क्षेत्र और कच्छ के रण में सफल परीक्षण हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News