लद्दाख : 6 किमी भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने किया खंडन

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के घुसने की खबरों का खंडन किया है। इससे पहले खबर आई थी कि लद्दाख में चीनी सैनिक करीब 6 किमी भारतीय सीमा के अंदर तक घुस गए हैं और अपने देश का झंडा लहराया। लद्दाख में पूर्वी डेमचोक की सरपंच उरगेन चोदोन ने चीनी सेना के घुसपैठ की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि चीनी सैनिक सैन्य वाहनों में भारतीय सीमा में आए और वहां चीनी झंडा लहराया।

चीनी सैनिकों की घुसपैठ के सवाल पर सेना के सूत्रों ने कहा कि उस वक्त स्थानीय लोग दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। चीन इस तरह की गतिविधि को अंजाम देकर भारत पर दबाव बढ़ाना चाहता है ताकि अगर कभी बातचीत हो तो उस समय इस क्षेत्र पर अपना दावा किया जा सके। यहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक नाले के पास अभी भी चीन के दो टेंट लगे हुए हैं। 

उल्लेखनीय है कि अगस्त 2018 में चीन ने इस क्षेत्र में घुसपैठ की थी और कई टेंट स्थापित किए थे। भारत के विरोध के बाद उसने कई टेंट हटाए लेकिन अभी भी दो टेंट वहां मौजूद हैं। यही नहीं, चीन ने सीमा के उस पार बड़ी संख्या में सड़कें बना कर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News