भारतीय राजदूत संधू की अमेरिकी वाणिज्य सचिव के साथ बैठक, खुल सकते हैं व्यापार के नए रास्ते
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 09:01 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने मंंगलवार को वाशिंगटन में दोनों देशों में बढ़ते व्यापारिक संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बात की। संधू और रायमोंडो में यह व्यापार को लेकर यह वार्ता उस समय हुई है जब भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल निराश होकर यह बयान दे चूके हैं कि अब भारत-अमरीका व्यापार समझौते की उम्मीद फिलहाल खत्म हो गई हैं, क्योंकि जो बाइडन प्रशासन ने भारत को बताया है कि उसकी मुक्त व्यापार समझौते में कोई दिलचस्पी नहीं है।संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने दोनों देशों के बीच विकसित हो रहे व्यापारिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की है। दोनों ने द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों के महत्व और व्यापक रणनीतिक संबंधों के समर्थन में बढ़ते व्यापारिक संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया। इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और अमरीका के बीच व्यापार के नए रास्ते खुल सकते हैं.
तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना पर विचार-विमर्श
रायमोंडो ने बाद में ट्वीट करते हुए कहा कि “दो देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए असीमित अवसर थे”। संधू ने कहा, “भारत-अमेरिका के वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना शामिल है।”अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार दोनों ने यूएस-इंडिया सीईओ फोरम और यूएस-इंडिया कमर्शियल डायलॉग और यूएस-इंडिया हाई टेक्नोलॉजी कोऑपरेशन ग्रुप की बैठक के पुनर्निर्धारण पर चर्चा की है। विभाग का कहना है कि यूएस-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग और इसे मजबूत करने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था नीतियों में सुधार पर भी विस्तारपूर्वक बातचीत हुई है। अमरीका ने आधिकारिक बयान मे कहा है कि संधू और रायमोंडो ने अमेरिका-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग और मजबूत करने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था नीतियों में सुधार पर भी व्यापक स्तर पर वार्ता की है।
अमेरिकी राजदूत ने भी की है वाणिज्य मंत्री से बातचीत
गौरतलब है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद फिलहाल खत्म होने की बात कहने के एक दिन बाद भारत में अमेरिकी राजदूत अतुल केशप ने भारतीय मंत्री से दोनों देशों के बीच व्यापार के संबंधों पर दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत की थी। केशप ने बीते शुक्रवार को हुई इस बैठक के बारे में ट्वीट किया था, हालांकि वाणिज्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई। केशप ने ट्वीट किया कि, ‘‘मैंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ उत्साहपूर्वक विचारों को साझा किया कि कैसे अमेरिका और भारत के बीच व्यापार अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्धारित 500 अरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर सकता है और ऐसा होना ही चाहिए। दो घंटे से लंबी चर्चा के दौरान हम इस बात पर सहमत हुए कि हमारी साझा समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए हमारे महान लोकतंत्रों को और अधिक निकटता से काम करना चाहिए। जबकि इससे पूर्व बीते गुरुवार को निराश हो कर कहा था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद फिलहाल खत्म हो गई हैं, क्योंकि जो बाइडन प्रशासन ने भारत को बताया है कि उसकी मुक्त व्यापार समझौते में कोई दिलचस्पी नहीं है।