भारतीय वायुसेना को जल्द मिलेंगे पांच और राफेल फाइटर जेट, अक्तूबर में आ सकते हैं भारत

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना को जल्द ही पांच और राफेल फाइटर जेट मिलने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस ने पांच राफेल भारतीय अधिकारयों को सौंप दिए हैं और इन्हें जल्द ही भारत लाया जाएगा। खबर है कि अक्तूबर तक पांच राफेल भारत आ जाएंगे। इन पांच विमानों के भारत आने के बाद वायुसेना के बेड़े में राफेल विमानों की कुल संख्या 10 हो जाएगी। बता दें कि हाल ही में राफेल की पहली खेप को आधिकारिक तौर पर भारतीय वायुसेना अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है।

 

राफेल की पहली खेप जुलाई महीने में मिली थी और इनको अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है। राफेल को उड़ाने का जिम्मा वायुसेना में 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को दिया गया है। फ्रांस से राफेल की जो दूसरी खेप मिलेगी उसे पश्चिम बंगाल के कलईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। लद्दाख में चीन के साछ चल रहे तनाव के बीच राफेल LAC पर निगरानी कर रहा है। बता दें कि फ्रांस से भारत ने करीब 58 हजार करोड़ रुपए में कुल 36 राफेल जेट का सौदा किया है। उम्मीद है कि साल 2021 तक ये सभी फाइटर जेट भारत को मिल जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News