फ्रांस में भारतीय राफेल टीम के कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय वायु सेना की राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के ऑफिस में घुसपैठ की कोशिश करने का मामला सामने आया है। वायुसेना ने दिल्ली में रक्षा मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari

यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वायुसेना की राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम 36 राफेल एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन का जायजा लेने और ट्रनिंग के लिए फ्रांस गई है। जहां इंडियन एयरफोर्स की राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के साथ डील से जुड़े दस्तावेज चुराने की कोशिश हुई। 

PunjabKesari
बता दें कि राफेल विमानों की डिलीवरी भारत को सितंबर 2019 से होनी शुरू हो जाएगी। इस सौदे को लेकर राजनीतिक उठा-पटक के बीच भारतीय वायु सेना चुपचाप अपना काम कर रही थी, जिसमें आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करना और पायलटों के प्रशिक्षण सहित लड़ाकू विमान का स्वागत करना शामिल है। पिछले दिनों वायुसेना ने पायलटों का एक जत्था फ्रांस के राफेल जेट विमानों के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News