भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान बुधवार सुबह क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में IAF के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गई। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। IAF ने ट्वीट किया कि मध्य भारत के एक एयरबेस में एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था जोकि रास्ते में क्रैश हो गया। इस दुखद दुर्घटना में आईएएफ ने ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को खो दिया।
IAF ने लिखा कि मृतक ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम मजबूती से परिवारिवारिक सदस्यों के साथ खड़े हैं। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।