भीषण जंग के बीच विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला, यूक्रेन से अपना दूतावास हटाएगा भारत

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर यूक्रेन से पोलैंड स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला युद्धग्रस्त यूक्रेन में बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए लिया गया। हालिया दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों में रूसी हमले तेज होने के मद्देनजर भारत ने अपने दूतावास को पोलैंड ले जाने का फैसला किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों में हमले समेत देश में बेहद तेजी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।'' मंत्रालय ने कहा, ''आने वाले समय के घटनाक्रम के अनुसार दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News