वस्तुओं की डंपिंग की अनुमति नहीं देगा भारत: गोयल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2016 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत घरेलू विनिर्माण की कीमत पर इलेक्ट्रिकल सामान जैसी वस्तुओं की अपने यहां डंपिंग की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन दिए जाने पर जोर दिया। गोयल ने यहा लॉच इंडिया प्रदर्शनी 2016 को संबोधित करते हुए कहा,‘‘यदि हम समान अवसर वाले क्षेत्र में हैं, तो मैं वस्तुओं के आयात का स्वागत करूंगा। लेकिन यदि हम देखते है कि दूसरे देश भारत में अपना समान डंप कर रहे हैं, तो हम उसका स्वागत नहीं करेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर से प्रौद्योगिकी का स्वागत करते हैं। लेकिन अंत में हमें भारतीय हाथों को मजबूत करना होगा। वैश्विक इलेक्ट्रिकल उद्योग में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है। प्रदर्शनी में सौर स्ट्रीट लाइट जैसी अवधारणा की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं वास्तव में चाहूंगा कि कम से कम एक से डेढ़ करोड़ सौर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। विशेषरूप से ग्रामीण क्षत्रों में। उन्होंने उद्योग से एलईडी कार्यक्रम में आक्रामक तरीके से भागीदारी करने का आह्वान किया। भारतीय मानक ब्यूरो की बात करते हुए गोयल ने कहा कि आयातित इलेक्ट्रिकल उत्पादों के मामले में मानकों की बेहतर तरीके से निगरानी की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News