बांग्लादेश में रूसी परमाणु लगाने में भारत भी देगा योगदान

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्ली( ब्यूरो): बांग्लादेश के रुपपुर में रूस द्वारा बनाए जा रहे परमाणु बिजली घर में भारत का भी सहयोग लिया जाएगा। इस आशय का तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय सहयोग समझौता मास्को में सम्पन्न किया गया। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश में रूस टर्नकी आधार पर परमाणु बिजलीघर का निर्माण कर रहा है। रूसी पक्ष इसके डिजाइन, निर्माण और उपकरणों की सप्लाई करेगा जब कि भारत इसके गैर संवेदनशील हिस्सों के निर्माण में अपना योगदान देगा।

बांग्लादेश के तकनीशियनों को ट्रेनिंग देने और परमाणु बिजलीघर के रखरखाव में भी भारतीय विशेषज्ञ मदद देंगे।रूसी कम्पनी रोजेटाम के एक आला अधिकारी निकोलाई स्पास्की ने कहा कि तीनों देशों के लिये यह एक ऐतिहासिक दिन है। इस तरह की सांझा सहयोग परियोजनाएं स्थापित करने की यह नई मिसाल है। मास्को में इस त्रिपक्षीय समझौते पर भारत की ओर से भारत के राजदूत पंकज सरन ने हस्ताक्षर किये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News