भारत-अमेरिका को द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने की जरूरतः  US सांसद

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:35 AM (IST)

न्यूयार्कः भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने कहा कि भारत और अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने तथा शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में आपसी सहयोग कायम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के बारे में बात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के रास्ते तलाशेंगे।  थानेदार ने कहा, ‘‘एक भारतीय-अमेरिकी सांसद के तौर पर, मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में मोदी का अमेरिकी कांग्रेस और इस देश में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हूं।''

 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान, वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। कर्नाटक के बेलगाम में पले-बढ़े थानेदार ने कहा, ‘‘मेरा न केवल जन्म भारत में हुआ, बल्कि मैं भारत में पला-बढ़ा भी हूं। मेरा मानना है कि दो बड़े लोकतंत्रों-अमेरिका और भारत को और अधिक मजबूत संबंध बनाने की जरूरत है।'' मिशिगन के 13वें ‘कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट' का प्रतिनिधित्व करने वाले थानेदार ने कहा, ‘‘हमें आव्रजन से जुड़े मुद्दों, वीजा संबंधी मुद्दों, लंबित ग्रीन कार्ड के बारे में भी बात करनी चाहिए।

 

मेरा मानना है कि अब समय आ गया है, जब दोनों देश संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस मुद्दे के द्विदलीय समाधान की जरूरत है और हमारी आव्रजन प्रणाली चरमरा रही है। इसे ठीक करने की जरूरत है। हमने 1990 के दशक के मध्य से वास्तव में आव्रजन सुधार के लिए कोई काम नहीं किया है। समय आ गया है कि दोनों दल आव्रजन प्रणाली में सुधार के लिए साथ मिलकर काम करें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News