भारत ने थाईलैंड को पछाड़ा, पहुंचा शीर्ष पर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 11:50 AM (IST)

बैंकाकः  भारत दुनिया में चावल निर्यात के क्षेत्र थाईलैंड को पछाड़ कर न केवल पहले स्थान पर पहुंच गया है बल्कि अब पोषण सुरक्षा को ध्यान में रखकर उसमें ऐसे तत्वों का समावेश किया जा रहा है जिससे कुपोषण की समस्या का भी समाधान हो। पिछले साल दौरान  दुनिया में बासमती और गैर बासमती चावल के निर्यात में भारत का हिस्सा 28.2 प्रतिशत रहा जबकि कभी चावल निर्यात के क्षेत्र में शीर्ष पर रहे थाईलैंड का हिस्सा घटकर 23.7 प्रतिशत हो गया है। 

वैश्विक निर्यात में तकनीक के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले अमरीका का 10.4 प्रतिशत, वियतनाम का 7.4 प्रतिशत और पाकिस्तान का 4.9 प्रतिशत हिस्सा है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीड) के अनुसार देश से बेहतरीन खुशबू, स्वाद और लम्बाई के लिए मशहूर बासमती और गैर बासमती दोनों चावलों का निर्यात किया जाता है।

वर्ष 2016-17 के दौरान 21605 करोड़ रुपए मूल्य का 39.90 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया गया जबकि 2015-16 में 22718 करोड़  रुपए के 40.5 लाख टन का निर्यात किया गया था। वर्ष 2014-15 के दौरान 27597 करोड़  रुपए के 37 लाख टन और 2013-14 के दौरान 37.5 लाख टन इस चावल का निर्यात किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News