अफ्रीका, लातिन अमेरिका समेत अन्य को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा भारत

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने वैक्सीन मैत्री पहल के तहत विभिन्न देशों को अब तक कोविड-19 वैक्सीन के 229.7 लाख डोज की आपूर्ति की है तथा आने वाले सप्ताहों में अफ्रीका, लातिन अमेरिका और प्रशांत महासागरीय देशों को वैक्सीन भेजेगा। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को वर्चुअल साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि घरेलू उत्पादन और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य देशों को वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक आपूर्ति किए गए वैक्सीन के कुल डोज में से 64.7 लाख डोज की आपूर्ति दान के रूप में की गई है, जबकि 165 लाख खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है। 

दान के रूप में बंगलादेश को 20 लाख, म्यांमार को 17 लाख, नेपाल को 10 लाख, भूटान को 1.5 लाख, मालदीव और मॉरीशस को एक-एक लाख, सेशल्स को 50 हजार, श्रीलंका को पांच लाख , बहरीन, ओमान और बारडोस को एक-एक लाख, डोमिनिका को 70 हजार तथा अफगानिस्तान को पांच लाख वैक्सीन डोज भेजे गए हैं। इसके अलावा ब्राजील को 20 लाख, मोरक्को को 60 लाख , बंगलादेश को 50 लाख, म्यांमार को 20 लाख, मिस्र को 50 हजार, अल्जीरिया को 50 हजार, दक्षिण अफ्रीका को 10 लाख, कुवैत को दो लाख और यूएई को दो लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News