27 अक्टूबर को भारत अमेरिका के बीच होगी 2+2 वार्ता, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर करेंगे अगुवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ ‘टू-प्लस-टू' मंत्री स्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण की भारत 27 अक्टूबर को मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर वार्ता के लिये 26 और 27 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे।
US Secretary of State Michael Pompeo & Secretary of Defense Mark Esper will be visiting India on 26-27 October 2020 to participate in the Dialogue. Defence Minister Rajnath Singh and EAM S Jaishankar will lead the delegations from the Ministry of Defence and MEA respectively: MEA https://t.co/6TYHddkGfA
— ANI (@ANI) October 21, 2020
वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। प्रथम ‘टू-प्लस-टू' वार्ता सितंबर 2018 में दिल्ली में हुई थी, जिसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तंत्र को मंजूरी दी थी। वार्ता का दूसरा संस्करण पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में हुआ था।
मंत्री स्तरीय वार्ता का नया ढांचा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिये आगे की ओर सोच रखने वाली दूरदृष्टि मुहैया करने को लेकर आरंभ किया गया । वार्ता के तीसरे संस्करण में दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत के पड़ोस के क्षेत्र के अलावा अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर पर चर्चा होने की उम्मीद है।