हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत ने पाक को घेरा, कहा- धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की एक और कड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कराची में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ पर विरोध व्यक्त करते हुए भारत ने इस घटना को पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सुनियोजित उत्पीड़न की एक और कड़ी बताया तथा कहा कि वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं भलाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में इस बारे में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पाकिस्तान के कराची में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से जुड़ी हाल की घटना पर गौर किया है। यह उस देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सुनियोजित उत्पीड़न की एक और कड़ी है। हमने पाकिस्तान को अपने विरोध से अवगत करा दिया है।'' बागची ने कहा, ‘‘हमने पड़ोसी देश से कहा है कि वह अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं भलाई सुनिश्चित करे।''

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची शहर में एक हिन्दू मंदिर में देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों में तोड़फोड की यह नवीनतम घटना है जो कराची के कोरंगी क्षेत्र में श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News