LOC पर सीजफायर उल्लंघन पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा समन...लगाई लताड़

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग को समन भेजा है। भारत ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने पाकिस्तान की तरफ से सीमा से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को लेकर भी विरोध जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं का किसी भी आतंकी गतिविधि के लिए इस्तेमाल न होने की द्विपक्षीय प्रतिबद्धता की भी याद दिलाई गई। भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क की सेना ने स्थानीय नागरिकों की सेना को निशाना बनाया, जो काफी शर्मनाक है।

 

भारत ने कहा कि त्योहारों में पाकिस्तान ने LOC पर गोलाबारी करके घाटी में शांति भंग करने और हिंसा फैलाने की कोशिश की। बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा उसके बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को समन भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News