भारत ने मांगी चीन से मदद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 12:45 PM (IST)

बीजिंगः भारत ने रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए लिए चीन से मदद मांगी है।बेंगलुरु-चेन्नई रेल कॉरिडोर पर रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के साथ ही आगरा और झांसी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में भी चीन से सहयोग लेने की बात चल रही है।

यह पेशकश यहां दोनों देशों के बीच चल रहे रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) के दौरान की गई। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग (एनडीआरसी) के चेयरमैन ही लीफेंग की अध्यक्षता में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत हुई है।

इसमें उस कॉरिडोर पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक करने का प्रस्ताव रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि इससे पहले भारत ने आगरा और झांसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भी चीन के सामने प्रस्ताव रखा था, जिसे शनिवार की बैठक में दोहराया गया। प्रस्तावों पर विचार करने के बाद चीन अपनी प्रतिक्रिया देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News