बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर सामने आई भारत की प्रतिक्रिया, कहा- शांति, लोकतंत्र बनाए रखना जरुरी है

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी दिए जाने का आदेश जारी हुआ है। इस पर अब भारत सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।भारत ने कहा है कि वह इस फैसले पर ध्यान दे रहा है और बांग्लादेश के सर्वोत्तम हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में साफ किया है कि भारत ने बांग्लादेश के "अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण" द्वारा शेख हसीना के खिलाफ सुनाए गए फैसले को नोट किया है। भारत ने दो टूक कहा कि एक करीबी पड़ोसी होने के नाते वह बांग्लादेश की जनता के सर्वोत्तम हितों के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने आगे कहा बांग्लादेश में शांति, लोकतंत्र, समावेशन और स्थिरता बनाए रखना बेहद जरूरी है। भारत हमेशा इन मूल्यों के समर्थन में खड़ा रहेगा। इसी के साथ आगे यह भी कहा है कि भारत भविष्य में भी बांग्लादेश से जुड़े सभी पक्षों से रचनात्मक संवाद जारी रखेगा, ताकि देश में स्थिरता और लोकतांत्रिक माहौल कायम रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News