कुरैशी-मीरवायज वार्ता पर भारत की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं : महबूबा

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 02:28 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने  कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक के बीच टेलीफोन पर बातचीत पर भारत की प्रतिक्रिया से दोनों देशों के बीच संबंध बिल्कुल निचले स्तर पर चला गया है। महबूबा ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री और मीरवायज उमर फारुक साहब के बीच फोन कॉल को भारत विरोधी करार देने से रिश्ते अविश्वसनीय रुप से बिल्कुल नीचे चले गये हैं।

महबूबा ने कहा कि चुनावी राजनीति की बाध्यताओं से संचालित होने वाली विदेश नीति बिल्कुल दयानीय है। अतीत में पाकिस्तानी अधिकारियों और राज्य के हुर्रियत नेताओं के बीच हुए संवादों का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि विडंबना यह है कि (अटल बिहारी) वाजपेयी जी की अगुवाई वाला राजग ही था जिसने न केवल हुर्रियत नेताओं और पाकिस्तानी गणमान्य के व्यक्तियों के बीच मुलाकात करवाया बल्कि उन्हें (हुर्रियत नेताओं को) तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ  समेत पाकिस्तान के तत्कालीन सत्ता प्रतिष्ठान के लोगों से बातचीत करने के लिए उन्हें वहां जाने दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News