भारत का सबसे बड़ा अवैध हथियार सप्लायर ‘सलीम पिस्टल’ नेपाल में गिरफ्तार, ISI और D कंपनी से संबंध

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 01:00 AM (IST)

नई दिल्ली/ काठमांडूः नेपाल में एक उच्च स्तरीय ऑपरेशन में भारत का सबसे कुख्यात हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ़ सलीम पिस्टल गिरफ्तार हुआ। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां शामिल थीं, जिन्हें खुफिया इनपुट के आधार पर यह सफलता मिली। 

ISI व D‑कंपनी से संबंध — एक अपराधी का असली चेहरा

पुलिस सूत्रों के अनुसार: सलीम पैाकिस्तान से उच्च क्षमतावाले हथियार आयात कर देश के बड़े गैंगस्टरों—जैसे लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा आदि—को सप्लाई करता था। उसे ISI (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) और दाऊद इब्राहिम की D‑कंपनी से जुड़ाव का पुख्ता सबूत मिला है।  वह भारत में पहली बार गैंगस्टरों को जिगाना पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी माना जाता है—एक प्रमुख आपराधिक पहचान। 

कुख्यात अपराधों से जुड़ा नाम

सलीम पिस्टल का नाम कई हाई‑प्रोफाइल अपराधों में आया है:

  • सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला, जिसमें वह एक आरोपित का गुरु भी था।

  • बाबा सिद्दीकी मर्डर केस।
    इन मामलों में पुलिस उस पर संदेह रखती रही है। 

क्रिमिनल बैकग्राउंड और अंतर्राष्ट्रीय फरार

  • सलीम का जन्म 1972 में दिल्ली के सीलमपुर में हुआ था। आर्थिक तंगी में उसने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

  • शुरुआत में निजी कार चालक था, लेकिन चोरी और अपराध के चक्र में पड़कर 2000 में पहली गिरफ्तारी हुई।

  • बाद में, हथियारबंद डकैती, लूट और हत्या के मामलों में उसका नाम आया।

  • 2018 में गिरफ्तारी के बाद विदेश भाग गया, और वहीं से अपने हथियार नेटवर्क का संचालन जारी रखा।

नेटवर्क और सप्लाई चैन का मामला गंभीर

  • सलीम का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ था, जहां वह पिस्तौल, कार्बाइन और अन्य अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करता था।

  • हथियारों की आपूर्ति पाकिस्तान से नेपाल और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों होते हुए भारत में होती थी।

  • पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपरेशन नेटवर्क और पाकिस्तान संबंधों का पूरा खुलासा हो सके। 

     

  • NIA ने राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क पर छापेमारी की, जिसमें हथियारों और हेरोइन की बरामदगी हुई — यह मामले भी अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से जुड़े हैं।

  • अमृतसर में एक अंतरराष्ट्रीय हथियार रैकेट पकड़ा गया, जहां पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करों का ताबड़‑तोड़ नेटवर्क अब उजागर हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News