दिल्ली के छतरपुर में MCD का बड़ा एक्शन: पाम ड्राइव में ध्वस्त की गई अवैध संपत्तियां, इलाके में हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली के छतरपुर इलाके में एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी अभियान ने हाल ही में पाम ड्राइव को निशाना बनाया है जहां कई कथित अवैध निर्माणों को सील और ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई दक्षिणी दिल्ली में चल रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

इस साल 70 से ज़्यादा अभियान

अकेले इस साल छतरपुर, महरौली, खिड़की एक्सटेंशन और फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव जैसे इलाकों में 70 से ज़्यादा अभियान चलाए जा चुके हैं जिसके तहत सैकड़ों संपत्तियों को ध्वस्त किया गया या सील किया गया है। एमसीडी का कहना है कि ये सभी निर्माण अवैध थे और मास्टर प्लान का उल्लंघन कर बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें: Turkish Airport पर मचा हड़कंप! बोइंग 777 में धुआं निकलते ही उड़ान हुई खाली, सामने आया डरावना Video

निवासियों का आरोप, MCD का दावा

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें इन कार्रवाइयों से पहले बहुत कम सूचना दी गई जिससे उन्हें अपने सामान हटाने का भी समय नहीं मिला। वहीं नगर निगम का दावा है कि वह सार्वजनिक भूमि पर हुए कब्ज़े को हटा रहा है और शहर के मास्टर प्लान को लागू कर रहा है।

एमसीडी की यह कार्रवाई जेसीबी के चलने और बिजली आपूर्ति बंद होने के साथ जारी रही जो अवैध निर्माणों के खिलाफ उसके सख्त रुख को दिखाता है। अक्सर इन अवैध निर्माणों के लिए बेईमान बिल्डरों को जिम्मेदार ठहराया जाता है जो कानून की खामियों का फायदा उठाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News