नेपाली लड़की पर हैवानियत, चोर समझकर लाठी-डंडों से पिटाई, हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में आए दिन कहीं न कहीं मार-पिटाई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले से सामने आया है। जहां शुक्रवार रात मोहल्ले के लोगों ने एक नेपाली युवती को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। भीड़ ने न सिर्फ उसकी चोटी पकड़कर पीटा, बल्कि उसे खंभे से बांधकर तालिबानी सजा। युवती बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी।
  
पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को कोकिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों ने युवती को चोर समझकर यह बर्बरता की। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News