कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी: 111 दिन बाद सबसे कम केस दर्ज, एक दिन में 553 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  महामारी कोरोना की रफ्तार  लगातार धीमी पड़ रही है। 111 दिनों बाद आज देश में सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। कोविड-19 के एक दिन में 34,703 नये मामले सामने आने के बाद  इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,06,19,932 हो गई है। 553 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,03,281 हो गई है। 

 

तेजी से ठीक हो रहे लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधानी मरीजों की संख्या और घटकर 4,64,357  हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है। जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.17 प्रतिशत हो गया है। 

 

ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,52,294 
मंत्रालय ने बताया कि लगातार 54 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है। साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,52,294 हो गई है।  मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 51864 लोग ठीक हुए हैं, अबतक देश में कोरोना वायरस के 3.06 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2.97 करोड़ लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।


दिल्ली में भी सुधर रहे हालात
दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 132 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में अब कुल मामले 14,34,608 हैं. जिनमें सक्रिय मामले 912 हैं. यहां 14,08,699 लोग ठीक हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News