BJP कैंडिडेट माधवी लता को महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटवाना पड़ा भारी, दर्ज हुआ केस
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 06:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हैदराबाद से बीजेपी कैंडिटेड माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह वोटिंग सेंटर्स में आई महिलाओं के आईडी चेक कर रही हैं। इसके अलावा वे मुस्लिम महिलाओं का बुर्का भी हटवाकर देख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
<
This is not 'visit'. This is bullying the voters by the BJP candidate. Who gave her the authority. Is the Election Commission completely taken over by the BJP? @SpokespersonECI @ECISVEEP@CEO_Telangana pic.twitter.com/ix9GUCMv4K
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 13, 2024
>
इस घटना के सामने आने के बाद माधवी लता ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने बताया है कि मैंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं महिला हूं। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया। मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं। अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है।
इससे पहले भी माधवी लता लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भी काफी सुस्त लग रहे हैं।