अब इस मैच में भी हाथ नहीं मिलाएगी टीम इंडिया, BCCI ने फिर पाकिस्तान पर फोड़ा ''नो हैंडशेक'' वाला बम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 के समाप्त होने के दो दिन बाद ही महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया। टूर्नामेंट 30 सितंबर से चल रहा है, और 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की महिला टीम आमने-सामने होगी। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि महिला वर्ल्ड कप में भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी खिलाड़ियों तक पहले ही पहुंचा दी गई है।
नो हैंडशेक पॉलिसी के तहत नियम
- वर्ल्ड कप मैच में भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाएगी।
- टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना के बीच हैंडशेक नहीं होगा।
- मैच के बाद भी भारतीय टीम पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाएगी, और फोटोशूट नहीं होगा।
- बीसीसीआई इस फैसले में खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करेगी।
टॉस प्रेजेंटर और न्यूट्रल वेन्यू का विकल्प
“नो हैंडशेक” नीति के कारण, टॉस प्रेजेंटर का चुनाव भी ऐसे व्यक्ति से किया जा सकता है जो भारत या पाकिस्तान से न हो। कुछ दिन पहले एशिया कप फाइनल में रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का लीग स्टेज मैच कोलंबो, श्रीलंका में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में भी भिड़ती हैं, तो न्यूट्रल वेन्यू का विकल्प पहले से खुला रखा गया है।
बीसीसीआई का यह फैसला एशिया कप विवाद के बाद लिया गया है और इसे लेकर मैच के दौरान सतर्कता और कूटनीतिक रवैया बरकरार रखा जाएगा।