जानिए कमांडर अभिनंदन के बारे में, जो है पाकिस्तान के कब्जे में
punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना की ओर से एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पायलट की पहचान पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के तौर पर पेश की है।
21 जून, 1983 को पैदा हुए 35 साल के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास सेलायुर इलाके रहने वाले बताए जाते हैं। अभिनंदन वतर्मान एक सेवानिवृत्त एयर मार्शल के बेटे हैं।
अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे मिग 21 बाइसन जेट
अभिनंदन बुधवार को एयर फोर्स के ऑपरेशन में शामिल थे और मिग 21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने उनके विमान को मार गिराया, लेकिन अभिनंदन ऐन मौके पर विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन पाकिस्तानी सीमा में होने के कारण वह हिरासत में लिए गए।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा और दावा है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं।
#Abhinandan
Getting reapected treatment from #pakarmy. pic.twitter.com/bCaL2DbzBi
— atif (@exdigger59) February 27, 2019
वहीं अब पाकिस्तान ने एक और वीडियो जारी किया है कि जिसमें अभिनंदन अपने ठीक होने की जानकारी दे रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनंदन के हाथ में चाय है और वह सही सलामत लग रहा है।