समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, ओमान ने समझौते पर किए हस्ताक्षर
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत और ओमान ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा सहयोग और जहाजों के बारे में सूचना के आदान-प्रदान को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए जो दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है। अधिकारियों ने बताया कि समझौते पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और ओमान के उनके समकक्ष एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-राहबी ने मस्कट में हस्ताक्षर किए। एडमिरल सिंह सोमवार से तीन दिनों के ओमान दौरे पर हैं।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवके मधवाल ने कहा, ‘‘रॉयल नेवी ऑफ ओमान और भारतीय नौसेना के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से व्यावसायिक पोत परिवहन पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहूलियत होगी।'' उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर और एमएससी (समुद्री सुरक्षा केंद्र), ओमान के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान से समुद्री सुरक्षा और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ेगी। सिंह वहां कई अन्य सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।