कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों के ‘नागरिक अदालतें'' लगाने पर भारत ने आपत्ति जताई

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 01:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत ने बृहस्पतिवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा तथाकथित "नागरिक अदालत" आयोजित करने और भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर कनाडा के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भारत ने कनाडा के उच्चायोग को राजनयिक नोट जारी कर खालिस्तानी तत्वों की हालिया कार्रवाइयों पर अपनी गंभीर आपत्ति जताई है।

इस नोट में भारत ने कनाडाई उच्चायोग को जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को दी जा रही शह पर आपत्ति जताई है। कनाडा की संसद ने खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की याद में "मौन" रखा था, जिसके एक दिन बाद भारत ने यह आपत्ति जताई है। निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News