भारत को उठाना पड़ता है जंगलों की आग से 1100 करोड़ रुपए का सालाना नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के 647 जिलों में से हर साल लगभग आधे जिलों में जंगल में आग लगने की घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं से देश को सालाना 1101 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। भारत के जंगलों में आग की घटनाओं पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और विश्व बैंक की साझा अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

PunjabKesariपर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने जारी की रिपोर्ट
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी करते हुए जंगलों में आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के साथ व्यापक तकनीकी सहयोग कायम करने की जरूरत पर बल दिया। हर्षवर्धन ने देश के 70 प्रतिशत वनक्षेत्र आग के खतरे के दायरे में होने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस स्थिति से निपटने के लिए रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए मंत्रालय से पुख्ता कार्ययोजना बनाने को कहा है। जिससे इन घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।

PunjabKesari2003 से 2016 के बीच देश के 20 जिलों में जंगल में आग लगने की 44 प्रतिशत घटनाए
रिपोर्ट के अनुसार साल 2003 से 2016 के बीच देश के 20 जिलों में जंगल में आग लगने की 44 प्रतिशत घटनाएं हुईं। इनमें सर्वाधिक घटनाएं पूर्वोत्तर राज्यों में दर्ज की गई। रिपोर्ट में जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए जनभागीदार सुनिश्चित करने वाली दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाने की सिफारिश की गई है। इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की मौजूदा नीति में स्पष्ट रणनीति के अभाव का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में केन्द्र और राज्य सरकारों के स्तर पर इसके लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान करने, तकनीकी सहयोग बढ़ाने और वनक्षेत्रों में रहने वाले समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने की सिफारिश की है।

PunjabKesariयथाशीघ्र जानकारी हासिल करने में उपग्रह की मदद का लिया जाता है बेहतर इस्तेमाल
रिपोर्ट में हालांकि जंगलों में आग की यथाशीघ्र जानकारी हासिल करने में उपग्रह की मदद का बेहतर इस्तेमाल करने को सराहनीय प्रयास बताया है। इसमें कहा गया है कि उपग्रह की मदद से जंगल की आग की सटीक जानकारी हासिल करने के मामले में भारत अग्रणी देश बन कर उभरा है। इसका पहला सफल प्रयोग मध्य प्रदेश में किया गया था।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News