'भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है राजी', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 05:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद से पूरी दुनिया में उथल-पुथल का आलम है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि जो देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाएगा, अमेरिका उन देशों पर उतना ही अधिक शुल्क लगाएगा। इस नीति के तहत, अमेरिका ने चीन, कनाडा, मैक्सिको जैसे देशों से होने वाले इंपोर्ट पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, और अब यह शुल्क 2 अप्रैल 2025 से लागू करने की योजना बनाई गई है। इस टैरिफ वॉर में भारत भी शामिल है और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत इस चुनौती का जवाब कैसे देगा। क्या भारत, चीन या कनाडा की तरह ही प्रतिक्रिया करेगा या फिर उसका तरीका कुछ अलग होगा?

ट्रंप का भारत पर टैरिफ में कटौती करने का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को एक बयान में दावा किया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार के लिए टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने कहा, "भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं। लेकिन अब वे इसके लिए सहमत हो गए हैं और अपने शुल्कों में कटौती करना चाहते हैं।"

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ पर असहमति
इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने टैरिफ के बढ़ने के खतरे पर बात की थी, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी थी कि भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हुआ है या नहीं। यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप के उस दावे के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अब अपने व्यापारिक शुल्कों में कमी करने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News