भारत ने पद्मा ब्रिज के निर्माण व उद्घाटन पर बांग्लादेश को दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 02:00 PM (IST)

ढाकाः भारत ने पद्मा ब्रिज के सफल निर्माण व इसके उद्घाटन पर बांग्लादेश को बधाई दी। पद्मा नदी पर 6.15 किलोमीटर लंबे रोड-रेल फोर-लेन शक्तिशाली पद्मा ब्रिज का उद्घाटन शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा किया गया। भारतीय दूतावास ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है और इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का पूरा होना प्रधानमंत्री शेख हसीना के साहसी निर्णय और दूरदर्शी नेतृत्व की गवाही देता है।  यह सफलता प्रधानमंत्री के निर्णय को साबित करती है और हम इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं, जिसका हमने अटूट समर्थन किया है।’’

 

उन्होंने कहा कि पद्मा ब्रिज न केवल अंतर-बांग्लादेश संपर्क में सुधार करेगा, बल्कि यह भारत और बांग्लादेश के बीच साझा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए आवश्यक रसद और व्यावसायिक गति भी प्रदान करेगा। यह पुल भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय और उप-क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बता दें कि भारत के लोग बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर पद्मा ब्रिज के उद्घाटन के महत्वपूर्ण अवसर पर एक बार फिर बांग्लादेश के लोगों को बधाई दे रहे हैं।  30,193.6 करोड़ बांग्लादेशी  टका (3.6 अरब अमेरिकी डॉलर) की लागत से निर्मित इस पुल को पूरी तरह से बांग्लादेश सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News